हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार गणेश चतुर्थी जो बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है विशेषकर
महाराष्ट्र के लोग गणेश यात्रा निकाल, पांडाल को सजाकर और उसको समंदर में विसर्जित करते हैं, लेकिन क्या यही अंत है उस विसर्जन का क्या यहाँ किसी देवता के अपमान जैसी कोई बात नहीं है, क्या ये गणेश वंदना समंदर को गन्दा होने से रोक पाएगी।
हमें सोचना होगा।
No comments:
Post a Comment