साथ देने के लिए संपर्क करें - उत्तर प्रदेश
संस्कृति, भाषा, विविध धर्मों की जन्मभूमि उत्तर प्रदेश, जो आज कहीं खोया हुआ सा प्रतीत हो रहा है, आज वह चमक उस ललाट पर है नहीं जो कभी हुआ करती थी, आज तो बस राजनीति और व्यापार का खेल सा दिखता है।
वह भूमि जहाँ हिंदी भाषा, संस्कृति, विविध धर्मों ने जन्म लिया आज अपने अस्तित्व के पन्ने छांटती नजर आने लगी है, और इस फ़िराक में है की कहीं इतिहास ही वह कहानी ब्यान कर दे, जो आज भी कागजों में दफन है। माफिया, क़त्ल, पट्टेदारी, जातिवाद, चुनाव, लूटपाट ही अखबारों की सुर्खियाँ हैं। यह सब मानवता से परे ऐसी घटनाएं ही जो आज उत्तर प्रदेश का सच है, और इस सच्चाई में जन्म लेते हैं हम...
हम वह बंद कमरे हैं जो खुली हवा में सांस लेने से डरते हैं,
हम वह धुआं हैं जो पढ़ने-लिखने के लिए ९-१२ घंटे बिजली का इन्तजार करते हैं,
हम वह कोयले की राख हैं जो जलने के बाद IAS-PCS, IIT, MLNR जैसी परीक्षाएं लम्हों में गुजार देते हैं,
हम वह उड़ती धूल हैं जो Oracle, Cisco, Microsoft, Google में अपना जीवन बिता देते हैं।
हम वह हैं जो दशकों से सेना में सिपाही से लेकर जर्नल तक देश की सेवा को हाज़िर है।
चंद रोटियों के लिए नौकरी ढूढ़ने पर हमसे उम्मीद की जाती है स्तरीय शिक्षा, एवं लहजे की, कपडे पहनाने के सलीकों की, लेकिन जो कभी नहीं दिखाई देता वह है हमारा बचपन, न ही दिखा किसी को हमारा उस उम्र में स्कूल की फीस के लिए पैसे कमाना...
यहाँ एक प्रयास है मिटटी में दबी उस नस्ल का जो अपने लोगों से की गयी गलतियों को स्वीकारने को तैयार हैं, और तैयार है आने वाले समय के मिलकर चलने के लिए... धन्यवाद
साथ देने के लिए संपर्क करें - उत्तर प्रदेश
अभिनव सारस्वत
No comments:
Post a Comment