बलिदान दिवस के अवसर पर India - Behind The Lens की ओर से की गयी पहल के दौरान खुर्जा (जिला- बुलंदशहर) के सरकारी विद्यालय के छोटे छोटे बच्चो को आसान शब्दों के माध्यम से शहीद बिस्मिल,असफाक उल्ला खान,ठाकुर रोशन सिंह, और राजेंद्र लहरी के बलिदान की कथा और उनके बलिदान के महत्व को समझाते India - Behind The Lens के चेतन शर्मा, अनुराग, दिव्येंदु प्रताप सिंह |
वैभव तेरा अमर रहे माँ,
ReplyDeleteहम दिन चार रहें ना रहें।
अमृतमयी