Wednesday, November 4, 2009
BIGG BOSS
बिग बॉस के घर में अब तक आपने ज़िन्दगी के अनेक रंगों को देखा चाहे वह पूनम जी जैसे साफ़ और स्वछंद जीवन का उदहारण हो या तनाज़ की दिमागी कसरत, जहाँ एक और मर्दानगी की मिसाल कमाल रशीद खान के अपशब्द हो या मस्ती के मीठे पल राजू श्रीवास्तव के साथ हो।
यहाँ सभी बिग बॉस की TRP भुनाने में लगे हैं, एक और Google News, या भारत वर्ष का Media, खबरों के नाम से जाने वाले समाचार पत्र (news papers) हो या लोगों की गपशप, सभी में आजकल बिग बॉस का तड़का मिलाया जा रहा है, वहीँ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) ने बिग बॉस को आदेश जारी किये की बिग बॉस में दिखाई जाए वाली सामग्री टेलिविज़न पर प्रसारण के योग्य नहीं है अर्थात अपशब्दों का प्रयोग एवं नग्नता कानूनी नियमो का उल्लंघन करती हैं। यह एक सही कदम है जो आवश्यक है।
काश पूरा देखे जाने पर उसके सही पहलू पर गौर किया जाता, कार्यक्रम रोहित के द्वारा की गई अनदेखी को बिग बॉस ने स्वयं सुधारने का आदेश दिया और अंत में एक सामाजिक संदेश (Moral) भी सुनाया गया, जिस पर शायद बहुत कम लोगो ने गौर किया होगा - "वर्षो से मनुष्य को यह समझाने का प्रयत्न किया जा रहा है की जुबान से निकले कुछ ग़लत शब्द रात की नींद और दिन का चैन मिटा देते हैं पर मनुष्य है ऑर उसकी फितरत जो बदलती नहीं।"
अभिनव सारस्वत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Really nice posts. I will be checking back here regularly. It's really useful to me.....
ReplyDelete15th Oct Elimination in Lil Champs 2017