Sunday, March 28, 2010

दिल्ली पुलिस - सबसे आगे | नियम तोड़ने में भी आगे !

लाजपत नगर फ्लाईओवर से बाएँ ओर जाना प्रतिबंधित है, लेकिन ये महाशय तो लाल बत्ती की सीमा से भी बाहर निकल कर करतब दिखाने का प्रयास कर रहे हैं...
धन्य है हिंदुस्तान का शहर दिल्ली ओर उसकी दिल्ली पुलिस - सबसे आगे  

1 comment:

  1. अरे साहब आपने सुना होगा कि एक उस्ताद ही चेले को उस्ताद बनाता है है, जिस दिन पुलिस ठीक हो गयी दिल्ली वाले रो पडेंगे आदत बिगड चुकी है

    ReplyDelete