Wednesday, October 7, 2009

travel . transport . tax





























एक
अदद कॉमनवेल्थ खेलों की आवश्यकता अन्य राज्यों को भी है ताकि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार एवं अन्तराष्ट्रीय संगठन भी मानव विकास, मानवाधिकारों के हनन और दैनिक जीवन की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर सके

उत्तर प्रदेश स्थित कृष्ण जन्मस्थली मथुरा जहाँ पूरे भारतवर्ष से ही नहीं, अपितु पूरे विश्व से श्रद्धालुगण प्रत्येक वर्ष आते हैं और भ्रमण के लिए मथुरा शहर ही नहीं, गोकुल, बरसाना, वृन्दावन, नंदगाँव, कोकिलावन, बलदेव तथा अन्य एतिहासिक गाँव भी जाते हैं, साथ ही अन्य प्रमुख स्थल जैसे चौरासी खम्बा, रमन रेती आदि है।

मुख्य समस्याएं
- सड़कों का विकास, बिजली की अनिमियतता, पंडा लोगों का मन्दिर में आमिर वर्ग को वरीयता देना, मथुरा जिले के निवासियों का आने वाले श्रधालुओं के प्रति अभद्र व्यवहार आदि है यह भी सर्वविदित है की उत्त प्रदेश की आय एवं व्यापार का एक बड़ा हिस्सा मथुरा जिले से आता है

सरकार
को इस समस्या के लिए कड़े कदम उठाने होंगे और साथ ही ध्यान रखना होगा मथुरा के सौंदर्य एवं साधारण जीवन शैली का जो आज भी समस्त विश्व के लोगो का आकर्षण है।

अभिनव सारस्वत

No comments:

Post a Comment