Wednesday, October 20, 2010

सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस संस्थान के संस्थापक ...

डॉ बिन्देश्वरी पाठक (फाउंडर "सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस संस्थान")

इन्हें आज तक भारत रत्न आज तक इसलिये नहीं मिला कि इन्होने माँगा ही नहीं हर साल भारत रत्न मिलने वालों के नाम के लिये भा.ज.पा अटल बिहारी वाजपेयी, बसपा स्व. काँशी राम जी, और भी ईसी तरह के राजनैतिक नाम या खिलाडी या अभिनेता इन लोगों के नाम ही अधिकतर उछलते हैं |

जो लोग समाज के बीच रहकर समाज के लिये कुछ करते हैं उन्हें पदम भूषण जैसी उपाधी (जो कि सैफ अली खान को भी मिली है) दे कर पीछे हट गयेमेरे सभी पत्रकार मित्रों से मैं कहना चाहूँगा जरा कुछ ऐे लोगों के बारे में लिखें आम आदमी को भी इन लोगों से परिचित करवायें इन्हे उचित सम्मान दिलवायें ताकि ऐसे लोग और प्रोतसाहित हों |

डॉ बिन्देश्वरी पाठक (जन्म: ०२ अप्रैल, १९४३) विश्वविख्यात भारतीय समाजशास्त्री एवं उद्यमी हैं। उन्होने सन १९७० मे सुलभ इन्टरनेशनल की स्थापना की। उन्होने अपने कार्यों के लिये भारत एवं विश्व के कई प्रतिष्टित पुरस्कार प्राप्त किये।

डॉ बिन्देश्वर को भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया है। उन्होने इनर्जी ग्लोब पुरस्कार, पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिये प्रियदर्शिनी पुरस्कार एवं सर्वोत्तम कार्यप्रणाली (बेस्ट प्रक्टिसेस) के लिये दुबई अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किया है।अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा संगठन (आईआरईओ) का अक्षय उर्जा पुरस्कार (सन् २००९)

इन्हें आज तक भारत रत्न आज तक इसलिये नहीं मिला कि इन्होने माँगा ही नहीं हर साल भारत रत्न मिलने वालों के नाम के लिये भा.ज.पा अटल बिहारी वाजपेयी, बसपा स्व. काँशी राम जी, और भी ईसी तरह के राजनैतिक नाम या खिलाडी या अभिनेता इन लोगों के नाम ही अधिकतर उछलते हैं |

जो लोग समाज के बीच रहकर समाज के लिये कुछ करते हैं उन्हें पदम भूषण जैसी उपाधी (जो कि सैफ अली खान को भी मिली है) दे कर पीछे हट गयेमेरे सभी पत्रकार मित्रों से मैं कहना चाहूँगा जरा कुछ ऐे लोगों के बारे में लिखें आम आदमी को भी इन लोगों से परिचित करवायेंइन्हे उचित सम्मान दिलवायें ताकि ऐसे लोग और प्रोतसाहित हों

No comments:

Post a Comment